Jaunpur News : शैक्षिक भ्रमण पर निकले पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सेतापुर के बच्चे | Naya Savera Network

तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा सेतापुर में स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के बच्चे सरकार द्वारा चलाए जा रहे ट्विनिंग पेयरिंग कार्यक्रम के क्रम में दूसरे विद्यालय में घूमने के लिए गये जिससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक रूप से विकास हो सके। कार्यक्रम के तहत सभी बच्चे एक दूसरे बच्चों से शिक्षा आदान-प्रदान करते है। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सेतापुर के प्रधानाध्यापक लाल साहब यादव 50 बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज जनौर में ले गये। सभी बच्चों ने वहां पर पठन-पाठन खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सभी बच्चों ने एक दूसरे से अपना ज्ञान साझा किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि इस प्रकार बच्चे दूसरे विद्यालय में जाएंगे तो और भी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। कुछ नया सीखेंगे एक दूसरे को कुछ नई चीजें आदान-प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यापक अरविंद विश्वकर्मा, विजय बहादुर यादव व अजीत यादव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें