Jaunpur News : बच्चों ने लगायी विज्ञान प्रदर्शनी, अतिथियों ने सराहा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीडीएस पब्लिक स्कूल समसपुर खपरहां में विज्ञान प्रदर्शनी में मौसम विज्ञानी एवं डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डा. दिलीप सिंह को अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान के माडल को देखने और उनसे प्रश्न पूछने का सुअवसर प्राप्त हुआ। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देने का अवसर भी मिला। मुख्य अतिथि जौनपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि डा. रामसूरत मौर्या, प्रधानाचार्य रेनू मौर्य, प्रबंधक ब्रजशरण मौर्य, रविंद्र मौर्य सहित तमाम लोगों के अलावा विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्रा, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए सभी मॉडल एक से बढ़कर एक रहे मगर उसमें भी आदर्श गांव का मॉडल सुरक्षित एटीएम का मॉडल डीजे बैंड का मॉडल न्यूक्लियर एनर्जी सोलर एनर्जी हिंदी वर्णमाला की पहचान हाइड्रोलिक ओवर ब्रिज प्रदूषण और वर्षा का चक्र पवन चक्की और अन्य मॉडल विषय स्वरूप से उल्लेखनीय रहे पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले और अन्य मॉडल को पुरस्कृत भी किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनोरमा मौर्य और प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या ने छात्रों को आगे बढ़ने और विद्यालय की उन्नति की शुभकामना दिया। साथ ही विद्यालय को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. दिलीप सिंह मौसम विज्ञानी एवं डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए मॉडल और उनकी मौलिकता की प्रशंसा किया। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य के त्याग और उनके छात्रों के प्रति अनुराग का वर्णन करते हुए सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की प्रशंसा किया।
इस अवसर पर मनीष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु मौर्य ने विद्यालय की उन्नति और छात्रों की उपलब्धियां का वर्णन किया। प्रबन्धक ब्रजशरण मौर्य ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News