Jaunpur News : बयालसी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। रविवार, बयालसी पी जी कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना दो वर्षीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता, श्रवण गुप्ता ग्राम प्रधान महिमापुर, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश गुप्ता, डॉक्टर राकेश, डॉक्टर मिथिलेश, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जगत नारायण सिंह, सोमरूराम आदि की उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती ,स्वामी विवेकानंद , महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि महोदय श्री पवन कुमार गुप्ता जी जिला पंचायत सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सभी लोगों के अंदर सेवा का भाव जागृत होता है। शिविर के माध्यम से अनुशासन सहयोग आदि का भाव जागृत होता है। हम एक साथ रहकर एकजुट होकर कार्य करना सिखते हैं। महाविद्यालय में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण पर भी उन्होंने अपना विचार व्यक्त किया डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता मिथिलेश कुमार डॉ राकेश कुमार ने भी अपना संबोधन दिया। डॉक्टर जगत नारायण सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि जनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उद्देश्यों के विषय पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सोमारू राम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।