Bareilly News : डॉ. यशपाल मलिक को मिला एनएएएस मान्यता पुरस्कार | Naya Savera Network
बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल सिंह मलिक को नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (एनएएएस) मान्यता पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया गया है। डॉ. मलिक वर्तमान में आईवीआरआई मुक्तेश्वर परिसर में संयुक्त निदेशक का कार्य कर रहे हैं।
डॉ.मलिक को यह सम्मान 17वें एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस 2025 में नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज मान्यता पुरस्कार 2023-24 से पशु विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. हिमांशु पाठक तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम. एस. चौहान दिया गया।
इस अवसर पर डॉ मलिक ने कहा कि नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा यह मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसे मैं सदा संजोकर रखूंगा। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ, साथ ही अपने मार्गदर्शकों, सहयोगियों और उन सभी को, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया। यह पुरस्कार केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पशु विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर अनुसंधान, नवाचार और प्रगति की आवश्यकता का भी प्रतीक है।