Jaunpur News : 8वीं पुण्यतिथि पर शौर्य चक्र विजेता को दी श्रद्धांजलि | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता आशुतोष यादव की 8वीं पुण्यतिथि पर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र तथा डीएम डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित करके नमन किया गया। इसके अलावा शहीद की माता परिजनों, सेना के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

विधायक तथा जिलाधिकारी ने उनके परिजन से वार्ता करते हुए ढांढस बंधाया। आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से उन्हें जो भी मदद की आवश्यकता होगी, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। विधायक श्री मिश्र ने कहा कि जब एक नौजवान अपने देश के लिए शहीद होता है तो सभी देशवासियों की आंखें नम हो जाती है। एक शहीद अपने परिवार की चिन्ता न करते हुए अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि एक शहीद का बलिदान अन्य नौजवानों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न करता है। जिला प्रशासन सदैव शहीद के परिवारजन के साथ है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुश्री योगिता सिंह, सीओ सुश्री प्रतिमा वर्मा, कैप्टन अजीत पाण्डेय, नायब सूबेदार अनिल कुमार राय, नायक संदीप कुमार यादव, नायक पाटिल अशोक, कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, बिग्रेडियर एस तिवारी, सूबेदार मेजर बलराम सिंह, लालबहादुर यादव, केके सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कैप्टन रामगुन मिश्र, लालजी यादव, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, संदीप पाठक, साहबलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें