Jaunpur News : जलालपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 10 घायल | Naya Savera Network

  • प्रयागराज कुंभ से लौट रहे तीर्थयात्री, ट्रक के धक्के से हुआ हादसा



नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सई नदी के पुल पास इजरी बाजार में महाकुम्भ से लौट रहे एक बोलेरो मैक्स गाड़ी को ट्रक ने धक्का मार दिया। हादसे में बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे सई नदी पुल के पास हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह पुत्र उदित नारायण सिंह  के रूप में हुई है। घायलों में शिवचरण 72 वर्ष, कृष्ण कुमार 35 वर्ष, सुमित्रा 40 वर्ष, राजकुमारी 32 वर्ष, रामदुलार 50 वर्ष, शकुंतला 40 वर्ष, फूल कुंवर 65 वर्ष, चंद्रावती 40 वर्ष, शिव शंकर 40 वर्ष, कान्हा 1 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर के एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी शुक्रवार को प्रयागराज कुंभ के लिए बोलोरो मैक्स गाड़ी से निकले थे कुंभ स्नान के बाद लौटते समय सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को वाहन से निकालकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें