UP News : मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी भी बच्चों के साथ स्वरांजलि में हिस्सा लिए। इसी के साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन ! श्रद्धेय 'बापू' की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आइए, 'बापू' के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी 'नए भारत-विकसित भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के साथ स्वारांजलि में हिस्सा लिया।