UP News : रेलवे पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 6 लाख का नुकसान | Naya Savera Network
- दो फायर टेंडर 40 मिनट में पा सकी काबू,2 मजदूर बेहोश हुए
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। नादरगंज स्थित रेलवे के रबर पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे करीब छह लाख का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री के मिक्सिंग सेक्शन में धुआं भरने से दो कर्मचारी बेहोश हो गए। दोनों को फैक्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर है। इधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रहने वाली जीवन बाला सूद की सरोजनी नगर के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में आर्यन एक्सपोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। इस कंपनी में रेलवे के रबर पार्ट्स बनाए जाते हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे मिक्सिंग सेक्शन में करीब 20-25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी वहां रखे कच्चे माल (रबड़) से धुआं उठने लगा।
कंपनी के डायरेक्टर अरुण भाटिया ने बताया कि फैक्ट्री के मिक्सिंग सेक्शन में केमिकल्स को अपनी चपेट में ले लिया। इस पर कंपनी के फायर फाइटिंग सिस्टम से मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो आनन-फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। उन्होंने बताया कि मिक्सिंग सेक्शन में अंदर तेज धुआं फैल जाने से वहां पर काम कर रहे मजदूर अवनीत कुमार और परवेज बेहोश हो गए। सरोजनी नगर एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत कर आग बुझा दी। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News