UP News : पान की दुकान की आड़ में बेच रहा था चाइनीज मांझा, गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रामनगर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित गुप्ता पान की दुकान की आड़ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचता था। पुलिस ने उसके पास से 4.5 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 5,600 रुपये है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रामनगर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साहित्यनाका मोड़ पर दबिश दी। जिसके बाद उन्होंने साहित्यनाका मोड़ से पान की दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पान की दुकान की आड़ में चाइनीज मांझा बेचता था और आज उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 4.5 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 0005/2025, धारा 293/125/223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह, एसआई अमीर बहादुर सिंह, एसआई अच्युतानंद चतुर्वेदी, एसआई अमित त्रिपाठी व कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।