UP News : अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा घायल, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कक्षा 12 की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना जाल्हूपुर-बलुआ मार्ग पर भदिवां गांव के पास हुई। घायल छात्रा को चंदौली के हसनपुर निवासी राजकुमार यादव ने अपनी कार से तत्काल पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोनिका (17), पुत्री महेंद्र गोंड़, अमौली निवासी और कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जाल्हूपुर की कक्षा 12 की छात्रा है। वह स्कूल से साइकिल से घर लौट रही थी। भदिवां गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद मौके से गुजर रहे राजकुमार यादव ने मानवीयता दिखाते हुए घायल मोनिका को तुरंत अपने वाहन से पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया। डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट की वजह से उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।