भंगार बन चुके वाहनों को हटवाने का काम शुरू | Naya Savera Network
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। एसपी डा. कौस्तुभ के निर्देश पर इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव ने थाने के पास मुकदमें में लम्बित होने के चलते वर्षों से खड़ी वाहनों को हटवाने का काम युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। थाने के सामने वर्षों से खड़ी कबाड़ की शक्ल में तब्दील हो चुके वाहनों को देख कर काफी खराब लगता था। एसपी ने इन्हें हटाकर कही सुरक्षित व तरीके से रखवाने का निर्देश दिया था। बता दें कि बेतरतीब थाने के सामने कई दशक से सड़क पर खड़ी गाड़ियों से कई हादसे भी हो चुके है। इसके अलावा थाने के आस-पास के गंदगी और पेड़ों के जाल को भी पुलिस ने कड़ी मेहनत और जेसीबी की मदद से हटवा दिया। 20-25 वर्षों में पहली बार इस तरह से साफ-सफाई का कार्य किया गया। थाना प्रभारी के कार्य की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News