National : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने यहां बताया कि पटवारी सुनील शर्मा हल्का नंबर 33 मोजा सिहोनिया तहसील अंबाह जिला मुरैना फरियादी राममोहन गुर्जर निवासी ग्राम खेतोदो गोहद जिला भिंड से ग्राम खुड़ी में खरीदी गई जमीन का नामांतरण करने के एवज में 8 हजार की रिश्वत मांगी थी। जैसे ही आज रिश्वत की राशि दो हजार राममोहन ने पटवारी सुनील शर्मा को दी तो वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।