National : सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में मट्टनूर के निकट उलियिल में बुधवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 08:10 बजे तब हुई, जब एक परिवार के सदस्य शादी का सामान खरीद कर एर्नाकुलम से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार इरिट्टी से थालास्सेरी जा रही निजी बस से टकरा गयी। इसमें परिवार को दो सदस्यों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें कन्नूर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।