Mumbai News : केसीएन क्लब मुंबई का निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सम्मान समारोह सम्पन्न | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

पालघर। जिले के वसई नगर अंतर्गत ओम नगर इस्कॉन हाइट कोऑपरेटिव सोसायटी अंतर्गत अमित रोड़लाइन्स व बैलेंस यूओर शोल एक्सक्लुसिव योगा क्लासेस के हॉल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।नोइंग सिटीजन्स नीड़ क्लब की द्वारा नववर्ष पर्व सेवा के उद्देश्य से 01 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मार्गदर्शक व पूर्व यूजीसी ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ कपिलदेव प्रसाद मिश्र के जन्मदिन पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्षता कर रहे महाराष्ट्र कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी राम आश्रय यादव व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व यूजीसी ज्वाइंट सेक्रेटरी व डॉ कपिलदेव प्रसाद मिश्र, विशिष्ट अतिथि वसई मानिकपुर पुलिस स्टेशन पर नियुक्त सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश शंकर डायगुडे,वरिष्ठ सम्पादक साहित्यकार डॉ कृपाशंकर मिश्र,केसीएन क्लब अध्यक्ष नँदन मिश्र त्यागी, निर्झरिणी  संयोजक भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य भरतांचली , इस्कॉन के सचिपुत्र गौर दास के द्वारा फीता काटकर नारियल तोड़कर व माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की गई। 

कार्यक्रम का संचालन महर्षी दयानन्द कॉलेज परेल के हिंदी विभागाध्यक्ष व उप प्राचार्य डॉ उमेश चन्द्र शुक्ल ने किया।कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ समाजसेवी राम सरीखे यादव ने किया, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार एडवोकेट के आर तिवारी ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में डॉ कपिलदेव प्रसाद मिश्र द्वारा केक काटकर आरती उतारकर जन्मदिन उत्सव मनाया गया।

इस समारोह में डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल को शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।मेडिकल कैंप में योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याति अर्जित लक्ष्मी यादव, अमित यादव, डेन्टल सर्जन डॉ स्वाति यादव, फिजियथेरिपिस्ट डॉ प्रीति यादव हास्य योग मित्र मंडल वसई के सचिव ब्रम्हपाल सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार व काव्यसृजन के संस्थापक अध्यक्ष शिवप्रकाश जमद्गनपुरी, रमेश पाठक, अरविंद दुबे, राकेश अग्रवाल, प्रदीप साल्कर, अशोक कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश तिवारी,  रजनीश श्रीवास्तव , तीरथराज यादव, जैनेश सिंह, राम सनेही ओझा, अप्पा शिंदे, जैन साहब, दिनेश मोदी, रामकृष्ण शबद मेडिकल टीम में भीमराव घरत, राजेंद्र सँखे,  डॉ सूर्यवंशी , रविन्द्र वझे, जयेश पाटिल, रश्मि सँखे, जान्हवी पाटिल, महेंद्र सरोज आदि मेडिकल जांच टीम सहित पुलिसकर्मि, अतिथिगण पदाधिकारी, पत्रकारगण व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन में लगभग तीन सौ लोगों ने चिकित्सकीय परीक्षण, परामर्श का लाभ उठाएं।


*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें