Mumbai News : स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र मोहिते का किया गया अभिनंदन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग जी/दक्षिण के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते का विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। सं.नि.अन्वेषक विनयकुमार शर्मा ने बताया कि उक्त अभिनंदन मोहिते सर के उत्कृष्ट कार्य एवं पारिवारिक सदस्य स्वरूप सभी को निरखने वाले मुख्य विभागीय अधिकारी का सम्मान उनके जन्मदिन के बहाने केक काटकर किया गया।
इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोये, डॉ राजेश देवेन्द्र, डॉ अमोल दर्रोई, डॉ युक्ता सावंत, समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े, निरीक्षक सुनील मोरे, समीर गव्हाणकर, नितिन कुलकर्णी, दीपक बारिया,सूर्यकांत, मीनल, राहुल, दीपक, नवनीत, प्रियंका, सुनील कर्पे,अमित शिंदे, प्रदीप राठौड़, प्रिया, सिद्धेश, सिद्धी, धार्मिक, तारा, शबनम, अनिकेत, महेश, अश्विनी, सुहास, विश्वनाथ, सौकत, सर्वेश, फणसेकर, संतोष आदि उपस्थित थे। सभी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी का कर्तलध्वनि से सम्मान किया तथा अंत में मोहिते सर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।