UP News : बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन | Naya Savera Network
गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या का महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विरोध जताया है और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक पत्रक जखनियां तहसील के उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सौंपा। उल्लेखनीय है कि पत्रकारों ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन ने अपने ज्ञापन के जरिए केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है कि पत्रकार मुकेश के परिवार को आर्थिक मदद की जाए।
ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पत्रकारों ने पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है। उन्होंने अपने पत्रक में मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग की है। इस दौरान महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव, जिला अध्यक्ष सुनील दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य शिव प्रकाश पांडेय, महा मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, जिला कार्य समिति सदस्य आनंद प्रजापति, पत्रकार गोपाल पांडेय, पत्रकार कमलेश यादव समेत काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।