Jaunpur News : चलती कार और मैजिक वाहन की जोरदार टक्कर, चालक और खलासी बाल-बाल बचे | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जलालपुर बाजार के पास गुरुवार की सुबह एक  हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने चलती कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक और  मैजिक में बैठे चालक व खलासी  बाल-बाल बच गए।

घटना के दौरान महोबा निवासी विवेक राजपूत अपनी निजी कार से बाबतपुर एयरपोर्ट से जौनपुर की ओर जा रहे थे। जलालपुर बाजार के पास अचानक पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। जोरदार टक्कर से अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक वाहन को टक्कर मार दी।
मैजिक में मौजूद संतोष कुमार गुप्ता (35) और रमेश कुमार विश्वकर्मा (38), दोनों खोजवां, वाराणसी के निवासी हैं। वे गौराबादशाहपुर के लिए साइन बोर्ड लादकर जा रहे थे। घटना में दोनों सुरक्षित बच गए। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और मैजिक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कहा, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।"

*Happy New Year 2025: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें