Jaunpur News : जिले में 'जीरो पावर्टी योजना' में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीडीओ जगदीश कुमार सम्मानित | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'जीरो पावर्टी योजना' में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीडीओ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा, "बीडीओ जगदीश कुमार ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे जिले के निर्धनतम परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिलेगा।" खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने इस सम्मान को अपनी पूरी टीम की मेहनत का परिणाम बताते हुए कहा, "यह सफलता हमारी टीम की सामूहिक कोशिशों का फल है, जिससे हम यह सुनिश्चित कर पाए कि योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।" आपको बता दे कि 'जीरो पावर्टी योजना' के तहत, हर ग्राम पंचायत में 25 निर्धनतम परिवारों की पहचान की जा रही है, और उन्हें राज्य सरकार की 20 विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाना है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News