Budaun News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। जिले के कुंवर गांव क्षेत्र में बीती अर्द्ध रात्रि में थाना पुलिस, स्पेशल आपरेशन ग्रुप और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीती रात लगभग एक बजे पुलिस टीम कुंवर गांव थाना क्षेत्र के ग्राम बादल से गांव बनेई जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार वहां से गुजरा। पुलिस टीम ने उसको रोकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर खेत में उतर गया और पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News