Lucknow News : ललित कला अकादमी के सदस्य ने की डीएम दुर्गा शक्ति से मुलाकात | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के सदस्य अभिनवदीप ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से भेंट की और उन्हें कुंभ किट प्रसाद स्वरूप भेंट किया। इस दौरान जिले की कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के विषय पर चर्चा हुई। अभिनवदीप ने लखीमपुर खीरी के कलाकारों और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। भविष्य में राज्य ललित कला अकादमी द्वारा जिले में कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।