Lucknow News : कैसरबाग बस अड्डे पहुंचे डीएम, आरएम संग लिया जायजा | Naya Savera Network
- अर्से बाद कैसरबाग बस स्टेशन का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी के अति व्यस्ततम कैसरबाग बस अड्डे के बाहर यदि कोई भी बस खड़ी मिली तो संबंधित चालक के खिलाफ कार्रवाई तय है और साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा। कुछ इसी अंदाज में मंगलवार सुबह ही नवागत डीएम विशाख जी अय्यर कैसरबाग बस स्टेशन पहुंच गये और ऐसे में रोडवेज के आरएम आरके त्रिपाठी ने उन्हें अपडेट किया। गौर हो कि अर्से बाद कोई प्रशासनिक अधिकारी की टीम कैसरबाग बस स्टेशन का जायजा लेने पहुंची। इससे पहले बतौर डीएम राजशेखर, फिर मौजूदा मंडलायुक्त वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जा चुकी हैं। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि बस अड्डे के बाहर खड़ी बसों की वजह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्राइवरों से कहे कि सवारी को बस अड्डे के भीतर ही उतारे व चढ़ाए। डीएम शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। आरएम ने डीएम को बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी सहित अन्य रूटों के लिए बसों का संचालन होता है। बाहरी डिपो की बसे जैसे गाजियाबाद, हल्द्वानी की बसे भी इस बस स्टेशन पर आती है। बाहरी डिपो की बसे रोड पर खड़ी हो जाती है जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बसों के रूट की जानकारी मांगी। गई। डीएम ने कहा कि कैसरबाग चौराहे से स्वास्थ्य भवन तक बसों के लिए वन वे रूट निर्धारित है जिसका किसी भी दशा में उलंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिए कि उक्त बस स्टेशन पर आने जाने वाली समस्त बसों की समय सहित सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने अपर नगर मजिस्टेÑट द्वितीय को निर्देश दिए कि इस बात पर विशेष ध्यान दे कि बस अड्डे के बाहर न खड़ी होने पाए। बस अड्डद्दे पर शौचालय की साफ सफाई और यात्रियों के लिए पीने स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए कहा कि डीजल लेने आने वाली बसों की लाइन वर्कशॉप में ही लगवाएं। इस दौरान कैसरबाग बस स्टेशन के एआरएम योगेंद्र सेठ सहित अन्य रोडवेज कर्मी मौजूद रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News