Lucknow News : ट्रेड लाइसेंस न बनवाने पर मॉडल शॉप सील | Naya Savera Network



  • कई दुकानदारों से वसूली गई ट्रेड लाइसेंस की फीस

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। राजधानी के जोन सात में ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने पर नगर निगम की टीम ने मुंशीपुलिया स्थित मॉडल शॉप को सील कर दिया। इसके साथ ही तिवारी गंज में स्थित दूसरी मॉडल शॉप के भवन का हाउस टैक्स नहीं जमा होने पर उसे भी सील किया गया। टीम ने क्षेत्र में कई अन्य कमर्शियल भवनों पर कार्रवाई की गई। ऐसे में टीम ने 01 लाख 73 हजार रुपये ट्रेड लाइसेंस फीस के तौर पर शनिवार को जमा किया।

जोन सात के कर अधीक्षक राम अचल ने बताया कि उनकी टीम ने शनिवार को मुंशीपुलिया स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान (मॉडल शॉप) को सील किया गया। इस मॉडल शॉप का ट्रेड लाइसेंस नहीं होने पर उसे सील किया गया। जिसके बाद देर शाम ट्रेड लाइसेंस फीस जमा करने के बाद सील खोला गया।

वहीं तिवारीगंज स्थित अग्रेजी शराब की दुकान के भवन का हाउस टैक्स 03 लाख 19 हजार रुपये बकाया था। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने भवन को सील कर दिया। सीलिंग के बाद भवन स्वामी ने नगर निगम में पार्ट पेमेंट कराया है।



*Happy Republic Day 2025: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: बीएसए कार्यालय जौनपुर के एकाउंटेंट (लेखा विभाग) रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें