UP News : एनटीपीसी में विविधता के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस | Naya Savera Network
- परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्टेडियम परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया
- एनटीपीसी में विविधता के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस
- ऊँचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सभी को गणतन्त्र दिवस की दी बधाई
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार में गणतन्त्र दिवस भव्यता एवं अनेक कार्यकर्मों के साथ मनाया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने स्टेडियम परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं स्कूली बच्चो की परेड की सलामी भी ली। श्री छाबड़ा ने अपने सम्बोधन मे एनटीपीसी एवं श्री छाबड़ा ने कहा की देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के लिए हम सभी को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम करना है। इस अवसर पर स्कूली बच्चो तथा सीआइएसएफ के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमे “प्राचीन भारत से आधुनिक भारत” की विकास गाथा के साथ-साथ “स्वच्छता मे जन भागीदारी” जैसे समसामयिक विषयों को रेखांकित किया गया। समारोह मे शान्ति के प्रतीक गुब्बारे आकाश मे उड़ाए गए।
अपने-अपने क्षेत्रो मे उत्क्रष्ट कार्य करने वाले एनटीपीसी कर्मचारियों को परियोजना प्रमूख के द्वारा मेरिटोरियस अवार्ड प्रदान किए गए। परीक्षाओं मे शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उत्कर्ष मेरिट स्कालरशिप, तथा आस पास के ग्रामीण बच्चों को सीएसआर योजना के तहत पुरस्कृत किया गया। शानदार कार्य दायित्व निभाने के लिए सीआइएसएफ के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना परिसर के स्कूली बच्चो तथा अपर प्राइमरी स्कूल खुर्रमपुर, स्पोर्ट्स काउंसिल तथा प्रियदर्शनी लेडीज क्लब के द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भव्य रूप से सजे स्टेडियम परिसर में एनटीपीसी के सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसियन के पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, डीसी (सी आइ एस एफ), प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा सहित एनटीपीसी एवं सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, महिलाएं, बच्चे तथा आस पास के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।