UP News : आजमगढ़ में कोल्डड्रिंक व्यापारी से 70 लाख की लूट | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में हौसला बुलंद बदमाशों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कोल्डड्रिंक व्यापारी को असलहे के बल पर आतंकित कर 70 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। लालगंज कस्बे के व्यापारी शिव कुमार की शिव शक्ति इंटरप्राइजेज नाम की एजेंसी है। वह कोल्ड ड्रिंक का व्यापार करते है ।
उन्होंने बताया कि अवकाश का इकट्ठा 70 लाख रुपये लेकर सोमवार को बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच पैदल आए बदमाशों ने व्यापारी के कनपटी पर असलहा सटाकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 70 लाख रुपये लूट की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में एसपी हेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने घटना को कैसे अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Azamgarh
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News