Jaunpur News : मकर संक्रान्ति पर जरूरतमन्दों में वितरित हुआ खाद्यान्न | Naya Savera Network

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के तहसील के पास उपजिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित सब्जी मंडी में प्रतिवर्ष की भांति परम्परागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर जरुरतमंदों में खाद्यन का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि मंडी समिति के दूकानदारों और के साथ मिलकर राजेश यादव समाजसेवी, प्रिंस यादव समाजसेवी ने लाई, चुरा, गुड़, गट्टा, लेडुवा, पट्टी, पतंग और खिचड़ी बनाने के लिये चावल और उड़द दाल दिया। पर्व पर अन्न वितरण के सम्बन्ध में मंडी के दुकानदार विनोद सोनकर ने बताया कि जब से यह मंडी की स्थापना हुई है तब से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर सैकड़ों जरूरतमंदों में खिचड़ी बाटी जाती है। अपने बुजर्गों के 50 वर्ष से अधिक समय की जाने वाली सेवाभाव परम्परा का सभी दुकानदार सम्मान करते है और इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं।
इस अवसर पर अमित यादव, आकाश यादव, पप्पू सोनाकर, बिलेटी सोनकर, नरेन्द्र सोनकर उर्फ़ दुल्लुम, बबलू सोनकर, वृजेश सोनकर, छगन सोनकर, रामलखन सोनकर, मनीष सोनकर, आशीष सोनकर, रिशु सोनकर, मोहित सोनकर, अवधेश सोनकर, प्रदूम्न सोनकर, मनीष सोनकर, संजय साहू, ज्ञान चंद्र सोनकर समेत मंडी समिति के तमाम दुकानदार उपस्थित रहे।

*Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: प्रशस्य जेम्स के डा. संदीप पाण्डेय की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें