Jaunpur News : आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह | Naya Savera Network

“बेटियां गौरव हैं,सम्मान हैं,वर्तमान और भविष्य हैं।”

#DeshKiBeti

वो शाख़ है न फूल,अगर तितलियाँ न हों!
वो घर भी कोई घर है,जहाँ बच्चियाँ न हों!!
आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मातृशक्ति के सपनों तथा आकांक्षाओं को नई उड़ान और उन्हें अनुकूल परिवेश प्रदान करती युगांतरकारी #BetiBachaoBetiPadhao पहल के परिवर्तनकारी एक दशक पूर्ण होने की समूची मातृशक्ति एवं देशवासियों को बधाई।
बेटियों के स्वावलंबन एवं अधिकारों के संरक्षण-संवर्धन हेतु डबल इंजन की मोदी-योगी सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
#बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ
@पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#NationalGirlChildDay



नया सबेरा का चैनल JOIN करें