Jaunpur News : नये मण्डल अध्यक्ष को लेकर भाजपाजनों ने फूंका विरोध का बिगुल, जताया विरोध | Naya Savera Network
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद विधानसभा सिरकोनी में मंडल का गलत तरीके से मंडल अध्यक्ष का चुनाव का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बीते 16 दिसम्बर को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमें 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था लेकिन जिसने नामांकन किया था, उसका मंडल अध्यक्ष पद पर चयन नहीं किया गया। जो व्यक्ति किसी भी बैठक में नहीं आता है, उसको मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हम सभी कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं। मंडल महामंत्री शशिकान्त पाठक ने कहा कि रजनीश चौबे को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है जो कभी भी हम लोगों के बीच में नहीं रहते थे और न ही कभी भी बैठक में आये थे। नामांकन के दिन हम सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से 3 लोगों का नामांकन किया गया था। जगत नारायण सिंह ने कहा कि 16 दिसम्बर को सर्वसम्मति से हम लोगों ने चुनाव अधिकारी के समक्ष सत्य प्रकाश सिंह को मंडल अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर नामांकन कराया गया लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा दो और लोगों का नामांकन कराया गया। रजनीश चौबे का नामांकन नहीं हुआ था लेकिन जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने रजनीश का नाम आगे बढ़ाया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। विरोध करने वालों में जगत नारायण सिंह, शशिकान्त पाठक, शैलेश सेठ, मंगला प्रसाद सिंह, शेर बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंगल चौहान, राममिलन राजभर, अजीत कुमार, रमेश पाल, मुकेश जायसवाल, अरविन्द सिंह, सोनू निषाद, पंकज निषाद, सुभाष सिंह, राजेश सिंह, सूरज मिश्र आदि प्रमुख रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News