Jaunpur News : समाजसेवा से होती है मन को सुखद अनुभूति: ज्ञान प्रकाश | Naya Savera Network
- केवल समाचार संकलन तक सीमिति नहीं हैं जौनपुर के पत्रकार: एएसपी
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि संघ द्वारा समाजसेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया गया, वह अन्य जनपदों में देखने को नहीं मिलती। वैसे पत्रकार केवल समाचार संकलन व प्रकाशन तक ही सीमित रहता है किन्तु यहां के पत्रकार अपने सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा देते हैं। दूसरे विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने संघ के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए यथासम्भव सहयोग करने का संकल्प लिया।
संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीबों को परमात्मा का स्वरूप समझकर उनकी सहायता करनी चाहिये। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया जिसके बाद आगन्तुकों का अभिवादन अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा संचालन महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में 200 कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर रामदयाल द्विवेदी, लोलारक दूबे, भारतेन्दु मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, अर्जुन शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, अनिल पाण्डेय, राजेश मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, रूपा गुप्ता सभासद, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राजन पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News