Jaunpur News : एक अच्छा इंसान बनने का करें प्रयास : विशेष सचिव | Naya Savera Network
- टीडी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ थे। ध्वज फहराना एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा ठीक 10 बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश के द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं गणेश व सरस्वती वंदना के माध्यम से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत एवं नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में बैठे सभी जन समुदाय का मन मोह लिया। एनसीसी कैडेट के द्वारा भी देशभक्ति नाटक मंचन का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश ने विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन के कुछ संस्मरण साझा करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बनने व कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने भी विद्यार्थियों से कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी देश नहीं अपितु विदेश में भी शिक्षा व तकनीक के माध्यम से अपनी आभा एवं कीर्तिमान बिखेर कर विद्यालय का नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। विद्यालय की प्रगति एवं विद्यार्थियों के अंदर पठन-पाठन के प्रति उत्साह देखकर प्रधानाचार्य डॉ प्रकाश सिंह एवं प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह काफी गदगद एवं प्रसन्न थे।
अंत में प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय नित्य नई बुलंदियों को छू रहा है जिससे मैं तथा पूरा विद्यालय परिवार अत्यंत गर्व महसूस कर रहा हूं। प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश, अपनी माता के साथ परिवार सहित गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किये। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी स्टाफ ने उपस्थिति प्रदान किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News