Jaunpur News : खराब प्रदर्शन करने वाले बीडीओ के वेतन रोकने के निर्देश | Naya Savera Network

डीएम ने की 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और जनपद में चल रही 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं के संबंध में बैठक हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में प्रधानाचार्यों की बैठक की जाए। सख्त निर्देश दिया कि कोई भी पात्र अभ्यर्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए। छात्रवृत्ति के संबंध में जनपद की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए। कार्यदाई संस्था, भवन निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से सड़कों की सूची मांगी और उसकी गुणवत्ता की जांच संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सड़कों का निर्माण मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने हेतु निर्देशित किया। फैमिली आईडी की प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले खंड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।




मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं में नेपियर घास बोने की कार्रवाई शुरू की जाए। इसके साथ ही सभी गौशाला का निरीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। पेंशन योजनाओं के संदर्भ में संबंधित विभागों को पेंडेंसी खत्म करने को कहा। कार्यदाई संस्थाओं यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, आवास विकास परिषद आदि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा, अग्निशमन केंद्र, आवास निर्माण, मेडिकल कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक, आदि के संबंध में भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


मड़ियाहूं पहुंचे डीएम, पुराने मुकदमों को निस्तारित करने के निर्देश
जौनपुर। डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने सोमवार को तहसील मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुराने मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की। निर्देशित किया कि जो भी कमियां आज पाई गई उन पर कार्रवाई न करने तथा पुराने मुकदमों को निस्तारित न करने पर प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा। एसडीएम न्यायिक को भी निर्देशित किया कि बार के सहयोग से अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारित किया जाए जिससे आमजन को त्वरित गति से न्याय दिलाया जा सके। पत्रावलियों का रख-रखाव उचित ढंग से किया जाये और कार्यालय में साफ-सफाई नियमित हो। कार्यालय में आने वाले फरियादियों की गम्भीरतापूर्वक तथा संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। डीएम ने बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यक पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, उपजिलाधिकारी न्यायिक, कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।



*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठु​कराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें