Jaunpur News :सर्वेश एवं यशी को मिला प्रथम पुरस्कार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सर्वेश एवं यशी को प्रथम पुरस्कार मिला जहां मुख्य अतिथि राजीव सिंह एडवोकेट द्वारा दिया गया 10000 की नगद धनराशि दी गयी। साथ ही स्टार क्लब संस्था के संचालक विवेक गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने जीत की बधाई के साथ शील्ड दिया।
स्टार क्लब संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर एक शाम अमर शहीदों के नाम का भव्य समारोह तहसील समीप श्रीराम लीला मैदान में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजीव सिंह एडवोकेट जजमेंट पूनम जायसवाल ने कानपुर के लोगों ने शील्ड और 10000 नगद धनराशि दी गई तथा द्वितीय पुरस्कार शाहगंज ने जीता जिन्हें 7000 की नगद धनराशि दी गई तथा तृतीय पुरस्कार श्री विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन स्कूल ने जीता जिन्हें 5000 नगद धनराशि तथा संस्था की तरफ से शील्ड दी गई। इस कार्यक्रम में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
अंत में संस्था के संयोजक, युवा नेता व समाजसेवी विवेक गुप्ता ने सभी अपनी पूरी कमेटी तथा सभी अतिथियों सहित सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया। साथह ी कहा कि लगातार 13 वर्षों से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान शाहगंज में मनाया जा रहा है और आगे भी मनाया जाता रहेगा।