Jaunpur News : समोधपुर पीजी कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस का हुआ आयोजन | Naya Savera Network
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में प्रबन्धक हृदय प्रसाद सिंह के संरक्षकत्व तथा प्राचार्य प्रो. रणजीत पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जहां संगोष्ठी भी आयोजित हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कृति द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द सिंह ने कहा कि बालिकाओं को अपने कर्तव्यों और अधिकारों को जानना चाहिए। प्रत्येक बालिका को अपने व्यक्तित्व को सशक्त बनाना चाहिए। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अविनाश वर्मा ने छात्राओं को स्वसुरक्षा निर्देश और स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया। बी.एड. के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं का स्वावलंबन के लिए मानसिक रूप से तैयार होना बहुत जरूरी है। इससे उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी।
डॉ लालमणि प्रजापति ने छात्राओं को स्वसुरक्षा के लिए कौशल सीखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अनेक छात्राओं ने राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय पर अपने विचार रखे। बीए सिक्स सेमेस्टर की छात्रा अंजलि यादव ने बालिका को अबला नहीं, बल्कि सबला बताया। बीए प्रथम की छात्रा कृति की छात्रा ने स्त्री विमर्श से जुड़ी हुई कविता का पाठ के साथ अपने विचार को रखा। इसके पश्चात अंकिता, स्मृति व कई अन्य छात्राओं ने महिलाओं से बालिका दिवस पर अपने विचार को रखा।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन विकास यादव ने किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ नीलमणि सिंह, कार्यालय अधीक्षक बिन्द प्रताप सिंह सहित तमाम छात्राएं उपस्थित रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News