Jaunpur News : मुरादगंज तिराहे पर कार में लगी आग, जुट गई भीड़ | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के नईगंज (मुरादगंज) तिराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार का नंबर यूपी 76 एक्स 9905 है। कार में अचानक आग लगने से तिराहे पर स्थानीय लोगों, राहगीरों की भीड़ जुट गई। इसी बीच कार चालक भी कहीं चला गया जिससे कार के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। transportbook.in के मुताबिक कार अर्टिगा वीडीआई बीएस फोर (एमएमवी) है जो एक डिजल इंजन की कार है। वेबसाइट के मुताबिक कार का इंश्योरेंस 25 अप्रैल 2025 तक है। कार मालिक का नाम सुधीर कुमार यादव निवासी 60 गंगानगर रोहिला मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद हैं।