Jaunpur News : देश को विकसित करने में अपना योगदान दें छात्र : डॉ. हरिनाथ यादव | Naya Savera Network
- अमृता पैरामेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के महंगूपुर शीतला चौकियां स्थित अमृता पैरामेडिकल कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोचिकित्सक डॉ. हरिनाथ यादव सहित अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. हरिनाथ यादव ने कहा कि आज हम लोग देश का 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं। ऐसे में हम लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा आपसी भाईचारा बना रहे और जो भी छात्र-छात्राएं यहां से शिक्षा ले रहे हैं वह संकल्प लें कि भारत को विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे क्योंकि ये गणतंत्र दिवस मनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने न जाने कितनी कुर्बानी दी है और संविधान ने हमें जो ताकत दिया है उसे सही जगह पर इस्तेमाल करते हुए देश को आगे ले जाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि सब इंसपेक्टर अजीत कुमार यादव, ज्ञान गुप्ता ने भी अपना उद्बोधन किया। निदेशक डॉ. सुशील कुमार यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर रोहित यादव अखिलेश, रजत यादव, प्रवीण यादव, मुकुल यादव, संध्या विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार यादव ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News