Jaunpur News : समीक्षा बैठक में मानक के अनुरूप कार्य करने पर जोर | Naya Savera Network
- विकासखण्ड शाहगंज सोंधी सभागार में हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा हुई जिसमें मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जीरो पॉवर्टी, प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण, फैमिली आईडी, फॉर्मर रजिस्ट्री, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर का आधा-अधूरा निर्माण आदि को जनवरी माह पूर्ण कर लिया जाएं। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण को निर्धारित मानकों के अनुसार शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके। इस दौरान एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, सुजीत, संजय यादव, दीपक सिंह, अजीत कुमार, शिवमूर्ति यादव, आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News