Jaunpur News : शाहगंज में प्रभावी भाषण कला कार्यशाला आयोजित | Naya Savera Network
रविकान्त जायसवाल बोले- बॉडी लैंग्वेज की भूमिका सबसे बड़ी
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा प्रभावी भाषण कला विषय पर प्रशिक्षण सत्र एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। सबरहद स्थित ए+ कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में विद्यार्थियों को सार्वजनिक तौर पर भाषण देने की कला और उसके तकनीकी पक्ष के बारे में प्रशिक्षक रविकांत जायसवाल ने जानकारी दिया।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई का मकसद युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना है। इस कड़ी में सार्वजनिक रूप से बोलने और भाषण देने की कला का विकास होना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रभावी भाषण कला प्रशिक्षण सत्र अयोजित हुआ। जेसीआई के मंडल प्रशिक्षक रविकान्त जायसवाल ने जेसी सदस्यों को विभिन्न तरीकों से बेहतर भाषण देने की तकनीक बताई और जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रोता पर सबसे ज्यादा असर आपकी बॉडी लैंग्वेज का पड़ता है। इस दौरान एक्टिविटी के माध्यम से भी भाषण कला को निखारा गया।
इस मौके पर मंच पर जाने का तरीका, माइक पकड़ने की तकनीक, खड़े होने का तरीका, वॉइस मॉड्यूलेशन, भाषण सामग्री को तैयार करने की तकनीक पर विस्तार से चर्चा हुई। अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने आउटपुट सेशन में अपनी प्रस्तुति दी जिसका मूल्यांकन भी किया गया। ताबिश और राधा को बेस्ट परफॉर्मर चुना गया। संचालन वीरेंद्र जायसवाल ने किया। संस्थान के संचालक और संस्था के उपाध्यक्ष प्रशिक्षण आशीष सोनी ने सभी का स्वागत किया। अंत में निदेशक संदीप यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सचिव आदित्य अग्रहरि, आदित्य सोनी, उज्ज्वल सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News