Jaunpur News : एसपी ने अपराधियों को दी सुधरने की नसीहत | Naya Savera Network

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने गैंग बनाकर समाज में रौब जमाने वाले युवाओं को साफ लहजे में चेताया कि वे सुधर जाये अन्यथा उन्हें जेल की रोटी खानी पड़ सकती है। अवैध असलहा तस्करों और अपराधियों को संरक्षण देने वाले सफेदपोशों को भी सुधर जाने की नसीहत दिया है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में हत्या लूट समेत अन्य जघन्य मामलों को अंजाम देने वालों पर मैंने पुलिस का पहरा बैठा दिया है। कानून व्यवस्था को पूरी नियंत्रण में करने के लिए जिले के 888 बीट सिपाहियों को सक्रिय कर दिया है। ये बीट सिपाही बीते 5 वर्षों में लूट, हत्या, नकबजनी समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले 8 हजार 300 आरोपियों पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा नये उम्र के बच्चे जो गैंग बनाकर बाइक से इलाके में घूम रहे हैं या वे वाट्सएप ग्रुप बनाकर समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हें पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से संदेश भेजा है कि वे सुधर जाय अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी जो आने वाले कल के लिए काफी भारी पड़ेगी। एसपी ने अवैध असलहा तस्करो व अपराधियों को शरण देने वाले सफेदपोशों को भी आगाह किया है कि वे सारे कुकर्म छोड़ दें अन्यथा उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी।

*Happy New Year 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*चलो महाकुंभ चलें : S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 C.B.S.E. Affiliated) | Affiliation No. 2132085 |7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network*
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ