Jaunpur News : कीटनाशक विक्रेताओं के यहां हुई आकस्मिक छापेमारी | Naya Savera Network
जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार 17 जनवरी को जनपद के विभिन्न थोक एवं फुटकर कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग टीम बनाकर आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस, एक दुकान के लाइसेंस का निलम्बन एवं 16 संदिग्ध कीटनाशकों के नमूने प्रतिष्ठानों से आहरित करके उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। छापेमारी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा सदर एवं बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह द्वारा मछलीशहर एवं मड़ियाहूं एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए राजेंद्र कुमार यादव द्वारा केराकत एवं शाहगंज तहसील में छापेमारी की कार्रवाई की गई। साथ ही प्रतिष्ठान संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार के प्रतिबन्धित कीटनाशी रसायनों का क्रय-विक्रय न करें जिससे कृषकों को नुकसान पहुंचे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News