जौनपुर। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का खबर वायरल होते ही दोनों को बधाईयां मिलने लगीं। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट की मानें तो प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसी कोई बात नहीं है।
बता दें कि बाएं हाथ का भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले दो सालों से मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रिंकू जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्रिया सरोज की बात करें तो वो सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं। जाैनपुर के मछली शहर से लोकसभा चुनाव जीता था।
0 टिप्पणियाँ