Jaunpur News : श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल | Naya Savera Network
- बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
- कोई बड़ी दुर्घटना होने से बची
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। गुरूवार को महाकुंभ मेले से जिला बस्ती को लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अल सुबह ट्रक की भीषण टक्कर से हादसे का शिकार हो गई। उक्त घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के 300 मीटर पहले हुई, जहां बस की टक्कर एक ट्रेलर से हो गई। हादसे में कुल डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं।
घायलों में से रामअजोर पुत्र रामचन्द्र 65 अकेला कुबेरपुर बस्ती के अनुसार उनके गांव व बगल के एक गांव के कुल 60 लोग एक निजी बस से कुम्भ मौनी अमावस्या को स्नान करने गये थे। वहीं से लौटते समय उनकी बस ट्रेलर से पीछले हिस्से से टकरा गयी। टक्कर इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी लोगों का इलाज कराकर अब दूसरी बस का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने घरों को वापस पहुंच सके। लेकिन कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
ये हैं घायल।
इन्द्रावती पत्नी देवबली अकेला कुबेरपुर बस्ती
शारदा देवी पत्नी लालता अकेला कुबेरपुर बस्ती
आरती देवी पत्नी रामआसरे अकेला कुबेरपुर बस्ती
पूनम देवी पत्नी मंजुलता अकेला कुबेरपुर बस्ती
रमावन्ती पत्नी रामप्यारे 58 अकेला कुबेरपुर बस्ती
रामप्यारे पुत्र शम्भू 62 अकेला कुबेरपुर बस्ती
रामआसरे पुत्र रामचन्दर 65 अकेला कुबेरपुर बस्ती
सुभाष चन्द्र पुत्र धीरज सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
सीताराम शर्मा पुत्र रामशकल शर्मा 55 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
कोमल पत्नी हुबलाल सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
गीता शर्मा पत्नी नरेन्द्र शर्मा40 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
नरेन्द्र शर्मा पुत्र सीताराम सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
नैतिक शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा 11 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
सरोज शर्मा पत्नी सुभाष शर्मा 30 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
कुसुम देवी पत्नी हरिशंकर 62 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
गोदावरी पत्नी सीताराम 55 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
कमली पत्नी श्यामलाल 45 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
राम सिधारे पत्नी छोटेलाल 60 सिकरा हकीम थाना मुन्डेरका बस्ती
रामअजोर पुत्र रामचन्द्र 65 अकेला कुबेरपुर बस्ती
हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News