भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र सिंह | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है।
#राष्ट्रपिता_महात्मा_गांधी जी की शिक्षाएं व आदर्श हमें #रामराज्य की संकल्पना के निकट ले जाती हैं और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
सत्य,अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता #बापू का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।
श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#MahatmaGandhi