Jaunpur News : ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक व उसके दो आपरेटरों को दबंगों ने पीटकर किया घायल | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के सेवंईनाला बाजार में स्थित सीएससी केन्द्र संचालक और उसके दो आपरेटरों को मंगलवार को दबंगों ने केन्द्र में घुसकर लाठी डंडे से मार पीटकर घायल कर दिया।इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दिया।केन्द्र संचालक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 


क्षेत्र के कमरूद्दीन पुर गांव निवासी राजन पाल सेवई नाला बाजार में ग्रांहक सेवा केन्द्र चलाता है। उसने केंद्र पर दो युवकों को बतौर आपरेटर भी रखा है।बुधवार की शाम को राजन केन्द्र पर काम कर रहा था। उसी समय उसी गांव के मनबढ युवक धर्मेन्द्र कुमार, राघवेन्द्र कुमार व अरविन्द पाल ने उसके केन्द्र में घुसकर गाली गलौज देने लगे और विरोध करने पर  राजन पाल (32 वर्ष) और उसके दो आपरेटर रतन पाल (26 वर्ष) और आशीष पाल (28 वर्ष) को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमे रतन पाल का सिर फट गया है तथा आशीष को भी गंभीर चोट आई है। तीनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
प्रभारी निरीक्षक जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि राजन पाल के द्वारा दी गई तहरीर पर धर्मेंद्र, राघवेंद्र व अरविंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।


*Happy Republic Day 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: यश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर फ्रैक्चर स्पाइन क्लिनिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें