Jaunpur News : 82 लाख रूपये गबन करने वाला कैशियर गिरफ्तार | Naya Savera Network



  • आजाद नहर पुलिया के पास से खेतासराय पुलिस ने दबोचा
  • मामला पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा का

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर आज़ाद स्थित नहर के पुलिया के पास से पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा से करीब 71 खाताधारकों से लगभग 82.56 लाख रुपये धोखाधड़ी और गबन करने वाले आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी कैशियर को थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह हमराह उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, कांस्टेबल शुभम त्यागी के साथ निशानदेही पर क्षेत्र के आज़ाद नहर पुलिया के पास से वांछित आरोपी पूर्व कैशियर राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कैशियर जनपद गाजियाबाद के जागृति बिहार संजय नगर का निवासी है। वहीं मामले में लिप्त अन्य बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध जाँच की कार्यवाई शुरू हो गयी है।
विदित हो कि वर्ष 2022/2023 में पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा के खाताधारकों के खाते से अचानक से रुपये गायब होने से खाताधारक परेशान हो जाते थे जिससे बैंक और पुलिस थाने का चक्कर लागते रहते थे। आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी कैशियर राकेश कुमार ने स्थानीय शाखा के एक बैंक मित्र के साथ मिलकर फर्जी प्रमाण-पत्र के माध्यम से कूटरचित तरीके से अपने सगे-सम्बन्धियों और चहेतों के खाते में खाताधारकों का पैसा ट्रांसफर कर ख़ुद निकाल लेते थे और आपस में बंटवारा कर लेते थे जिससे बैंक के खाताधारकों के आये दिन खाते से पैसा गायब होने या कटने का मामला सामने आता रहता था।
बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीष जायसवाल ने जब उक्त आरोपी कैशियर और कर्मचारियों से पूछताछ किया था। मामला उजागर होने पर आरोपी कैशियर राकेश कुमार आनाकानी करते हुए दिसम्बर सन 2023 में अचानक बैंक छोड़कर चले गए थे। ऐसे में शाखा प्रबन्धक मनीष जायसवाल ने 30 जून 2024 को न्यायालय के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ कूटरचित तरीके से 82.56 लाख रुपये गबन करने, खाता धारकों से धोखाधड़ी करने समेत गम्भीर धाराओं में खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना चल रही थी। इसी मामले में शुक्रवार को वांछित चल रहे आरोपी कैशियर राकेश कुमार को खेतासराय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। मामले में लिप्त अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध जाँच अभी चल रही है।



*Happy Republic Day 2025: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें