Jaunpur News : यातायात नियमों के उल्लंघन पर 427 का चालान | Naya Savera Network
जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटना व उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा हौज टोल प्लाजा क्षेत्र में आरटीओ मंडलाधिकारी वाराणसी मनोज वर्मा, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार, पीटीओ तथा यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवा कर वाहन चालकों को इसके महत्व के प्रति जागरुक किया गया। सड़क के किनारे गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों को हटवाया गया तथा हाइवे पर स्पीड राडार लगाकर तेजगति से चलने वाले 30 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन तथा बिना हेलमेट वाहन संचालन करने बिना सीटबेल्ट प्रयोग किये चार पहिया वाहन चलाने चार पहिया वाहन पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने माडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने रांग साइड वाहन का संचालन आदि अपराधों के विरुद्ध भी चालान की कार्रवाई की गई। इस तरह प्रवर्तन कार्रवाई के अन्तर्गत यातायात तथा थाना पुलिस द्वारा आज कुल 427 वाहनों का चालान किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News