युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह

युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह


“गर्व से कहो- हम हिंदू हैं”

भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत,युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।

#SwamiVivekanandaJayanti

महान सनातन धर्म व सर्वसमावेशी हिंदू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में प्रसारित करने वाले अद्भुत संत,असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत,स्वामी विवेकानंद जी के अमर उद्घोष 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं' ने भारत की सुप्त सांस्कृतिक चेतना को जगाया था।

आज सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।

@पुष्पेन्द्र सिंह

(युवा जनसेवक #मछलीशहर_जौनपुर)

#NationalYouthDay2025



नया सबेरा का चैनल JOIN करें