National: दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या | Naya Savera Network

National: दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या | Naya Savera Network


नया सवेरा नेटवर्क

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी ने आत्महत्या कर ली है। वह उत्तराखंड के देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आज रविवार को पीजी में ही उसने आत्महत्या किया है। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। देहरादून में वह अपनी सहेलियों के साथ पीजी में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, कांग्रेस की पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा सहित कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे हुए हैं। अभी उसका परिवार देहरादून के लिए रवाना हो गया है। 

उल्लेखनीय है कि स्व. भीमा मंडावी के पांच बच्चे हैं। भीमा के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में आत्महत्या कर लिया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने आत्महत्या कर लिया है। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट कर हत्या कर दी थी। इस हमले में भाजपा विधायक के साथ ड्राइवर एवं तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। इस मामले पर एनआईए ने मई 2019 में मामला दर्ज किया था।



*Happy Republic Day 2025: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy Republic Day 2025: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy Republic Day 2025: राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें