UP News : अखिलेश यादव ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में ग्यारह डुबकी लगाई | Naya Savera Network

tejastoday

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के दिन प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचकर संगम में ग्यारह डुबकी लगाई। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी वालों के लिए तो यह कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं। जिस समय समाजवादी सरकार थी, उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था। यही इस कुंभ की खूबसूरती है कि जो तीनों नदियों का कन्वर्जेंस है, वह हमेशा अलग होता है।

UP News  अखिलेश यादव ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में ग्यारह डुबकी लगाई  Naya Savera Network

अखिलेश यादव ने कहा कि शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है, उसमें मुझे आज ग्यारह डुबकी लगाने का मौका मिला। यहां संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगम नहाने के लिए समाजवादी लोग आए। इस दौरान अखिलेश यादव स्टीमर पर बैठकर पर्यटक पक्षियों को दाना देते हुए भी दिखाई दिए।



Happy New Year 2025: S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
Ad


*Happy New Year 2025: पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें