UP News : अखिलेश यादव ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में ग्यारह डुबकी लगाई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के दिन प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचकर संगम में ग्यारह डुबकी लगाई। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी वालों के लिए तो यह कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं। जिस समय समाजवादी सरकार थी, उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था। यही इस कुंभ की खूबसूरती है कि जो तीनों नदियों का कन्वर्जेंस है, वह हमेशा अलग होता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है, उसमें मुझे आज ग्यारह डुबकी लगाने का मौका मिला। यहां संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगम नहाने के लिए समाजवादी लोग आए। इस दौरान अखिलेश यादव स्टीमर पर बैठकर पर्यटक पक्षियों को दाना देते हुए भी दिखाई दिए।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News