Varanasi News : काशी में धर्म जागरण कार्यक्रम, वेद भारती पत्रिका का विमोचन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में काशी के सिद्धपीठ नरसिंह मठ में आयोजित भव्य समारोह में वेद भारती वेद नगरी काशी पत्रिका का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और दक्षिणी क्षेत्र के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी रहे। अध्यक्षता आचार्य बिंदु माधव मंदिर के प्रधान ट्रस्टी मुरलीधर पटवर्धन ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसमें धर्म जागरण न्यास के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पत्रिका के प्रधान संपादक परशुराम उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरसिंह मठ परिवार के वरिष्ठ सदस्य विजय चौधरी ने पत्रिका के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह का संचालन पत्रिका के संपादक श्याम सुंदर सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान संपादक परशुराम उपाध्याय ने दिया। इस अवसर पर काल भैरव पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें संजय विशंभर, राजेश पांडे, और समर्थ केसरी, नरसिंह मठ सेवा समिति के संयोजक विपुल गुजराती, अमित अग्रवाल, और विजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।