UP News: महाकुंभ के दाैरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी तीन हजार ट्रेनें: रेल मंत्री | Naya Savera Network
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने झूंसी रेलवे स्टेशन और नए रेलवे पुल का किया निरीक्षण
- महाकुंभ की तैयारी के लिए रेलवे ने कराए हैं पांच हजार कराेड़ के कार्य: वैष्णव
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रेलवे ढाई वर्ष से कार्य कर रहा है। इसके लिए अब तक लगभग पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है। श्रद्धालुओं को आने एवं जाने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए 523 टिकट काउंटर बनाए गए है। सात से अधिक नए प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है। महाकुंभ के दाैरान तीन हजार ट्रेनाें का चलाया जाएगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को यहां पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। रेल मंत्री वैष्णव झूंसी रेलवे स्टेशन और नए रेलवे पुल का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचे हैं। रेल मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को सकुशल लाने एवं ले जाने के लिए तीन हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। टिकट काउंटरों की संख्या में वृद्धि की गई है, ताकि भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए। उन्होंने कहा कि रेलवे लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं को यात्रा कराएगा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रियों को किसी प्रकार से असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए नए प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के कार्यों में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए समन्वय की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही तीनों रेलवे जोन का बेहतर समन्वय बना रहे इसका पूरा ध्यान दिया गया है। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 7 से अधिक प्लेटफार्म नए बनाए गए हैं। इसके साथ ही 23 से अधिक होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, स्टेशन के दोनों तरफ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। उन्हाेंने बताया कि रिंग सर्किट का निर्माण किया गया है। प्रयागराज क्षेत्र में 21 रेलवे फ्लाईओवर और रेल अंडर पास बनाए गए हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
uttar pradesh
Uttar Pradesh News