Varanasi News : लंका पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका पुलिस ने चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नरिया-करौंदी मार्ग पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपित किशन कुमार श्रीवास्तव निवासी चंदन नगर, करौंदी और एक बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, 30 जुलाई को बीएचयू अस्पताल से मोटरसाइकिल (रॉयल एनफील्ड बुलेट, नंबर UP 67 AK 1662) चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी।
इसी प्रकार, 28 नवंबर 2024 को बीएचयू गेट नंबर 2 से दूसरी मोटरसाइकिल (नंबर PB 35 N 1704) चोरी की गई। इन घटनाओं के बाद, थाना लंका से विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। नरिया तिराहा-करौंदी मार्ग से पुलिस ने आरोपी किशन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर वह अपनी जरूरतें पूरी करता था। एक बाइक को उसने हाईवे पर 6000 रुपये में बेच दिया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवाकर मिश्रा, सिद्धांत कुमार राय और कांस्टेबल सूर्य प्रकाश व चंदन गौतम शामिल थे।